Uttarakhand:- राज्य में इस दिन से चार धाम के लिए शुरू होंगे ऑफलाइन पंजीकरण…… शुरू हुई तैयारियां

उत्तराखंड राज्य में जल्द ही चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है जिसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं। मगर अब जल्द ही ऑफलाइन पंजीकरण भी यात्रियों के लिए शुरू कर दिए जाएंगे। चार धाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग में पंजीकरण की तैयारी शुरू कर दी है और पंजीकरण के लिए काउंटर मई के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएंगे।

बता दे कि यात्रियों के पंजीकरण के लिए 6 काउंटर बनाए जाएंगे 10 मई से राज्य में चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है और उत्तराखंड सरकार द्वारा चार धाम यात्रियों को यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा दे दी गई है जिससे यात्री घर बैठे पंजीकरण कर जा सकते हैं लेकिन प्रदेश में प्रवेश करने वाले यात्रियों को भी जगह-जगह पंजीकरण की सुविधा दी जाती है इसके लिए विभाग पंजीकरण काउंटर खोलने जा रहा है और धर्मनगरी में काउंटर स्थापित किए जाएंगे। बता दे कि पर्यटन कार्यालय पर खोले जाने वाले काउंटर पर यात्रियों को पंजीकरण कराने के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। वहां पर बैठने के लिए कुर्सियां, उनका स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सक और ठंडे जल तथा हवा के लिए पंखे आदि सुविधा यात्रियों को मिलेंगे।