Uttarakhand – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोटद्वार में जनसभा को किया संबोधित……जनता से मांगा समर्थन

उत्तराखंड राज्य में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोटद्वार में जनसभा करते हुए अनिल बलूनी के समर्थन की मांग की। भाजपा के स्टार प्रचारक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा आज कोटद्वार में जनसभा को संबोधित किया गया और गढ़वाल सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में वोट की अपील की गई।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मंगलवार को कोटद्वार भाबर के दुर्गापुर पहुंचे यहां पर उन्होंने प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में वोट डालने की अपील की और जनसभा को भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी उनके द्वारा गिनाई गई। उनका कहना था कि 500 वर्षों के बाद टेंट की जगह मंदिर में रामलला अपना जन्म दिवस मनाएंगे और यह हमारा सौभाग्य है कि यह पावन पल हमें देखने को मिल रहा है। कांग्रेस ने इतने साल तक राम मंदिर के मुद्दे को लटकाए रखा लेकिन मोदी सरकार ने राम जी का मंदिर बनवाया मोदी सरकार ने जो ठाना वह किया। धारा 370 हटाई तथा तीन तलाक को लेकर भी बड़ा निर्णय लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश में शौचालय बने लोगों को घर और सिलेंडर मिला तथा देश और विदेश में उत्तराखंड को नए आयाम दिलवाले में भी मोदी सरकार द्वारा काफी प्रयास किया गया है। अपने इन शब्दों के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा का समर्थन करने की अपील की।