
बागेश्वर। राजकीय इंटर कालेज मंडलसेरा में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के दौरान एन एस एस स्वयंसेवकों ने प्रभारी नारायण गिरी गोस्वामी के निर्देशन में देवकी लघु वाटिका का भ्रमण किया।जहां पर मुगा रेशम वाटिका, पुनर्जीवित जल स्रोत क्षेत्र का अवलोकन किया।इस अवसर पर वृक्षप्रेमी किशन सिंह मलड़ा द्वारा स्वयंसेवकों को औषधीय रोजगार पूरक पादपों की विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने सभी स्वयं सेवकों का आहृवान करते कहा कि हम सभी को अपने पठन-पाठन के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों पर भी ध्यान देना होगा। हमें समाज हित के कार्यों में अपनी पूर्ण सहभागिता को निभाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने शांति पूर्वक अपनी सहभागीता को समझते हुवे भागीदारी निभाई। उन अनुभओं को जीवन में उतारना होगा। वृक्षप्रेमी मलड़ा ने सभी स्वयं सेवियों से अपील करते कहा कि वे अपने -अपने क्षेत्रों में अधिकाधिक वृक्षारोपण कर अन्य लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करें।
एन एस एस प्रभारी गोस्वामी ने स्वयं सेवकों की ओर से सभी के द्वारा भागीदारी निभाये जाने का आश्वासन देते हुए शुभकामनाऐं दी गयी । उन्होंने आज के भ्रमण कार्य को प्रेरक एवं जीवनउपयोगी बताया। इस अवसर पर योगेश, सागर,राहुल,करन, अनिता, दीक्षा, निर्मला, करीना, मनिषा, ममता आदि मौजूद रहे।

