Uttarakhand:- राज्य में बारिश ने बरपाया कहर….. 111 सड़के बंद

उत्तराखंड राज्य में बारिश ने लोगों को काफी परेशान किया है, मानसून सीजन में लगातार हो रही बारिश के बाद मलबा आने से सड़के बंद है, राज्य में 111 सड़के बंद है। बरसात में सड़के बंद होने से स्थानीय ग्रामीणों की मुश्किलें भी बढ़ गई है। ऋषिकेश- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ना खुल पाने से तीर्थ यात्री भी फस गए हैं और सड़के बंद होने से स्थानीय ग्रामीणों का संपर्क भी टूट गया है। रुद्रप्रयाग जिले में 8 ग्रामीण सड़के बंद हैं जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पर्वतीय जिलों में बारिश का कहर अधिक देखने को मिल रहा है। मलबा आने से सड़के बंद है और लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तरकाशी में 9, चमोली में 21 ,पिथौरागढ़ में 3 और अल्मोड़ा में एक राजमार्ग तथा तीन ग्रामीण सड़के बंद है। वही बागेश्वर में 12 और चंपावत में चार सड़के बंद है।

Recent Posts