Uttarakhand- दो गुलदारों की भिड़ंत के बाद सहमें अल्मोड़ा और हल्द्वानी के बीच बसे गांव

उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जिलों में इन दिनों गुलदार का आतंक काफी अधिक मात्रा में फैला हुआ है। बता दे कि अल्मोड़ा और हल्द्वानी हाईवे से सटे बेड़गांव में गाय को मारने के बाद दो गुलदारों के बीच भिड़ंत से क्षेत्र में बसे लोग सहम गए हैं।

बाघ की गुराहट से गांव के लोग भी दहशत में आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक गुलदार ने जीवन सिंह की गाय को बीते रविवार के दिन मार डाला और कुछ देर बाद दूसरा गुलदार भी वहां पहुंच गया दोनों में शिकार पर कब्जे को लेकर लड़ाई हो गई और गुर्राहट की आवाज पूरे गांव में गुजती रही। ग्रामीणों के हो हल्ला मचाने के बाद काफी मुश्किल से दोनों गुलदार जंगल की ओर चले गए और इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को भेज दी तथा ग्रामीणों ने पशुपालक को मुआवजा देने की मांग में उठाई है।बता दे कि चापड़ गांव में भी गुलदार का आतंक फैला हुआ है और ग्रामीण वन विभाग से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाया जाए।