Uttarakhand -हिट एंड रन कानून के विरोध में उतरे वाहन चालक…… नेशनल हाईवे पर लगाया जाम

उत्तराखंड राज्य में बाजपुर क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे- 74 पर वाहन चालकों ने जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया। बता दें कि नए हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालक नेशनल हाईवे पर उतरे और सूचना पर पहुंची दोराहा चौकी की पुलिस ने चालकों को हाईवे से हटा दिया।

साथ ही बिना अनुमति नेशनल हाईवे पर आवागमन ना रोकने की हिदायत दी। राष्ट्रीय राजमार्ग- 74 पर चालकों ने सांकेतिक जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि भारत सरकार ने संसद में हिट एंड रन के पुराने कानून में बदलाव करके नया कानून पेश किया है और इसके तहत दुर्घटना होने पर वाहन चालक के खिलाफ 10 साल की सजा तथा 7 लाख और घायल व्यक्ति को उपचार के लिए ले जाने पर भी 5 वर्ष की सजा व 5 लाख रुपये सजा का प्रावधान किया गया है। इतना ही नहीं दुर्घटना में चालक की लापरवाही या गलती ना होने पर भी कानून के तहत उसकी लापरवाही व गलती समझी जाएगी। ऐसे में वाहन चालकों में घोर निराशा भरी हुई है उन्होंने इस कानून को जल्द से जल्द निरस्त करने की मांग की है।