Uttarakhand- राज्य के इन क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा आई फ्लू…… शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन

उत्तराखंड राज्य में आई फ्लू काफी तेजी से फैल रहा है। राज्य के रुद्रपुर के बाद अब हरिद्वार में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं जिसके बाद शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी करते हुए अभिभावको से अपील की है कि जो बच्चे आई फ्लू से पीड़ित है वह घर पर ही रहे। उन्हें स्कूल ना भेजा जाए और प्रार्थना सभा में शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे बच्चों को अभिभावकों को बुलाकर वापस भेज दें और दो-तीन दिन में उपचार के बाद बच्चे स्कूल आए। इन दिनों सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में आई फ्लू के मरीज पहुंच रहे हैं। रुड़की सिविल अस्पताल से लेकर मंगलौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारसन एवं भगवानपुर अस्पताल में प्रतिदिन आई फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिनमें सबसे अधिक बच्चे हैं और इन्हें लेकर शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन भी जारी की है। शिक्षा विभाग का कहना है कि आई फ्लू से पीड़ित बच्चे जब तक ठीक ना हो जाए वह घर पर ही रहे।