पंजाब। हमारा यह सोचना गलत साबित हुआ कि उत्तराखंड में ही धामी हुआ करते हैं बल्कि पंजाब के सिख प्रांतों में भी धामी लोग अपनी नीव रख रहे हैं। हाल ही में धामी कास्ट के हरजिंदर सिंह धामी ने अमृतसर के शरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया है। दरअसल एसजीपीसी कार्यकारिणी गठन के लिए पिछले दिनों काफी मतभेद हुए तथा कई हंगामे भी हुए। सुरजीत सिंह ने एसजीपीसी के अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का नाम दिया था। मगर विपक्ष ने इस पर सवाल उठाते हुए इस फैसले को स्वीकार नहीं किया।
उन्होंने कार्यकारिणी के गठन को लेकर मतदान की मांग की। जिसके दौरान 142 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया। तथा मतदान के बाद हरजिंदर सिंह धामी 122 वोटों के साथ अध्यक्ष पद पर प्रतिष्ठित हुए। और उनके विपक्ष में मिट्टू सिंह काहने को बस 19 वोट ही मिल पाए। तथा करनैल सिंह पंजौली 112 वोटों के साथ महासचिव पद के लिए चुने गए है।एसजीपीसी के कार्यकारणी का गठन सर्व सहमति से हो चुका है।