Uttarakhand – नए राशन कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर, 5 लाख तक का इलाज फ्री, जाने कैसे?

2021 तक बने नए राशन कार्ड धारकों के लिए राहत की खबर सामने आ रही है| 2021 तक बने नए राशन कार्ड धारकों के अब आयुष्मान कार्ड बन जाएंगे| जिसके तहत कार्ड धारकों को 5 लाख तक का इलाज फ्री में करने की सुविधा मिलेगी| खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से आयुष्मान सोसाइटी को नए कार्डो के साथ पुराने रिन्यू किए गए कार्डो का डाटा उपलब्ध करा दिया गया है| अभी तक 2014-15 तक बने राशन कार्डों से ही परिवार के सदस्यों के कार्ड बनाए जा रहे थे|

कहा जा रहा है कि इसके तहत 5 लाख से अधिक परिवारों के 20 लाख से ज्यादा सदस्यों को लाभ मिलेगा| नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के पोर्टल के सारे डाटा को एनआईसी के जरिए लिंक कर लिया गया है|


राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और राज्य खाद्य सुरक्षा के तहत उत्तराखंड में वर्तमान में 23 लाख और 86 लाख कुल सदस्यों का डाटा विभाग की ओर से दे दिया गया है| 18 लाख परिवारों का डाटा इससे पहले लिंक था| पहले कार्ड का 10 डिजिट का नंबर था अब 12 डिजिट का हो गया है|

आयुष्मान सोसाइटी के अध्यक्ष डीके कोटिया तथा सीईओ अरुणेंद्र सिंह चौहान की अगुवाई में सोसायटी एंड इंप्लीमेंटेशन एयरपोर्ट एजेंसी की टीमें इस प्रक्रिया में जुड़ी हुई है| कॉमन सर्विस सेंटर किसी भी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बन सकता है|

आयुष्मान कार्ड बनाने के दौरान बायोमेट्रिक अनिवार्य किया गया है| ताकि कार्ड बनाने में पारदर्शिता बरती जा सके| बायोमेट्रिक के जरिए लोगों को पूरी डिटेल आ जाएगी|
बच्चों या बुजुर्गों के लिए आंखों की मशीन से कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं|


अगर किसी के पास राशन कार्ड नहीं है तो वह मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्ड, राशन कार्ड की संख्या, मोबाइल नंबर से भी सीएससी या अस्पताल में अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं|

Recent Posts