शनिवार की देर शाम को रोडवेज बस स्टैंड पर वसीम रिजवी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस व खुफिया एजेंसी अपनी नजर बनाए हुए थे। धरने की आड़ में एक युवक तमंचा लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। लेकिन उससे पहले ही अभिसूचना इकाई को युवक पर संदेह होने लगा जिसके चलते उन्होंने युवक को रोककर पूछताछ शुरू कर दी पूछताछ के दौरान युवक के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए है।
अभी तक पुलिस इस बात का पता नहीं लगा पाई है कि आखिर उस युवक के इरादे क्या थे मगर पूछताछ के दौरान युवक ने बयान दिया कि वह ग्राम पाड़ाली गुज्जर गंगनहर रुड़की का मूल निवासी है। तथा उसने अपना नाम अजीम बताया। थाने के एसएसआई रफत अली का कहना है कि आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की गई है। तथा आरोपी को पुलिस हिरासत में रखा गया है।