Uttarakhand corona update – अल्मोड़ा सहित छह जिलों में 36 नए कोरोना संक्रमित

coronavirus, virus, mask-4914028.jpg

कोरोना धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है| जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना की तीसरे लहर की शुरुआत हो रही है| कई राज्यों में कोरोनावायरस के केसों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है| उत्तराखंड में भी कई जिलों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं इसमें पहला स्थान देहरादून का है जहां दो स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है|

रविवार को राज्य में 36 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं इसमें से सबसे अधिक पौड़ी जिले में 18 केस, अल्मोड़ा में दो, हरिद्वार में दो, नैनीताल में 7, देहरादून में 5, हरिद्वार में एक मरीज मिला|

स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार रविवार को 5336 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 36 सैंपल ओं की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई| 7 किलो बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, और उत्तरकाशी से एक भी मरीज नहीं मिला| वहीं दूसरी ओर 10 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया| लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 150 से 176 हो गई है| राज्य में रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.67 प्रतिशत दर्ज की गई है| कोरोना के कारण राज्य में अब तक 1707 लोगों की जान जा चुकी है|