Uttarakhand-मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय के माली ने की आत्महत्या…… जानिए कारण

उत्तराखंड राज्य के पंतनगर मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय के एक माली ने अज्ञात कारणों के चलते पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली है। बता दें कि जैसे ही परिवार वालों को इस घटना की सूचना मिली तो उनमें कोहराम मच गया। जिसके बाद पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।जानकारी के मुताबिक पता चला है कि झा कॉलोनी पंतनगर निवासी 47 वर्षीय राम किशन पुत्र मटरु विश्वविद्यालय के मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय में नियमित माली के पद पर तैनात था। जिसके घर में 3 बच्चे और पत्नी थी भरा पूरा परिवार होने के बावजूद माली ने यह फैसला लिया। बताया जा रहा है कि आज सोमवार की सुबह वह साइकिल पर सवार होकर घर से निकला और उसने श्मशान घाट के पास एक पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। सुबह-सुबह टहलने के लिए निकले लोगों ने माली के शव को पेड़ से लटका हुआ देखा जिसके बाद यह सूचना पंतनगर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और इस बात की सूचना परिवार वालों को दी गई। बता दें कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।