चिंताजनक:- उत्तराखंड राज्य में पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक मात्रा में जल रहे हैं जंगल……..जानिए आंकड़े

उत्तराखंड राज्य में यह काफी चिंताजनक विषय है कि इस बार जंगल में आग लगने के मामले काफी अधिक मात्रा में सामने आ रहे हैं। बता दे कि पिछले वर्ष की तुलना में अब तक 89 मामले अधिक सामने आ चुके हैं।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार विभाग की ओर से जंगलों की आग बुझाने के लिए सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंच रही है मगर फिर भी पिछले वर्ष की तुलना में इस बार जंगल काफी अधिक मात्रा में जल रहे हैं। बता दे कि वर्ष 2023 में 12 अप्रैल तक वनाग्नि की 156 घटनाएं घटी थी और इस बार 245 घटनाएं घट चुकी है। वन विभाग के अधिकारी इस बार जंगलों के ज्यादा सुलगने की वजह तापमान में वृद्धि और खरपतवार जलाना मान रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक तमाम क्षेत्रों में सिविल क्षेत्र से आरक्षित वन क्षेत्र में आग पहुंच रही है। आग का एक अन्य कारण शहद के लिए जंगलों में जाकर मधुमक्खी के छत्ते को काटना है इससे जंगल में तेजी से आग लग रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे के अंतर्गत आग की 25 घटनाएं सामने आई हैं। रिपोर्ट के अनुसार गढ़वाल में 16 और कुमाऊं में सात जगह आग की घटनाएं घटित हुई है और इससे 25 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है।