Uttarakhand- हिमालयी क्षेत्रों में जमकर हुई ओलावृष्टि से गेहूं की फसल खराब……… किसानों ने की मुआवजे की मांग

बागेश्वर। बीते शुक्रवार 29 अप्रैल 2022 की शाम को कपकोट तहसील के उच्च हिमालय क्षेत्रों में हुई जमकर ओलावृष्टि के कारण गेहूं की खड़ी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। तथा गरुड़ क्षेत्र में 15 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई जिसके कारण खेतों में गेहूं की कटी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। बीते शुक्रवार को हुई बरसात से गर्मी से कुछ राहत मिली है मगर ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल खराब हो गई। बता दें कि उच्च हिमालय गांव में अन्य सिंचित क्षेत्रों की अपेक्षा देर में फसल पकती हैं।तथा क्षेत्र के किसान फसल पकने का इंतजार कर रहे थे मगर बीते शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि ने पूरी फसल खराब कर दी है जिसके बाद किसानों ने खेतों का निरीक्षण करने और मुआवजा देने की मांग की है। किसानों का कहना है, कि यदि मुआवजा नहीं मिला तो किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे। तथा किसानों को राहत देने के लिए क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया का कहना है कि खेतों का निरीक्षण किया जाएगा तथा किसानों को हर संभव मदद भी दी जाएगी।