
उत्तराखंड। प्रदेश में आज दिनांक 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के किशोरों में टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था कि 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों का टीकाकरण भी किया जाएगा। इसके लिए उत्तराखंड के कई विद्यालयों में आज दिनांक 3 जनवरी 2022 को यह अभियान शुरू किया गया है। तथा इस टीकाकरण अभियान के तहत राज्य में कुल 6.28 किशोरों का टीकाकरण होना है। इस टीकाकरण अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने रेसकोर्स स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज से किया।
तथा इस दौरान 25 लाख रुपए की घोषणा सीएम धामी ने बन्नू स्कूल के लिए की तथा उन्होंने किशोरों को बधाई दी कि उन्हें संक्रमण से लड़ने के लिए सुरक्षा कवच मिल रहा है। तथा साथ में सीएम धामी ने यह भी कहा कि जब कोरोना की पहली लहराए थी तो देश में किसी को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था कि इसके लिए क्या किया जाए तब हमारे पास कोई भी हथियार इस संक्रमण से लड़ने के लिए नहीं थे मगर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज वैक्सीनेशन की दृष्टि से भारत आत्मनिर्भर है। हमें किसी पर भी निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है तथा आज हम इस संक्रमण से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
तथा राज्य में इस दौरान स्कूल बंद करने को लेकर आज 3 जनवरी 2022 की शाम को स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा निर्णय लिया जाएगा।
