कहते हैं शिक्षक अपने शिष्यों को सदमार्ग पर ले जाते हैं तथा उन्हें दुनिया की हर बुराई से बचाते हैं मगर श्रीनगर के राजकीय मेडिकल कॉलेज से एक ऐसी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जिस पर कोई भरोसा भी नहीं कर पाएगा दरअसल राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर का शिक्षक मोबाइल फोन की चोरी करता था तथा जांच के दौरान उसके पास एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 30 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। दरअसल बीते 15 दिसंबर 2021 को राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में परीक्षा के दौरान सभी छात्रों ने अपने मोबाइल फोन कक्ष निरीक्षकों को जमा कर दिए जिसके बाद एक छात्र का मोबाइल फोन खो गया। जिसके बाद एनोटामी विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल द्विवेदी ने सारे सीसीटीवी रिकॉर्ड चेक किए जिसमें कॉलेज के ही कोई सीनियर प्रोफेसर जो कॉलेज में पिछले 10 सालों से कार्यरत हैं वह फोन ले जाते हुए दिखे।
जब इस संबंध में प्रोफेसर से पूछताछ की गई तो वह साफ मुकर गए जबकि सीसीटीवी फुटेज में वह फोन ले जाते हुए दिखे थे। तथा मजबूरन प्राचार्य और कॉलेज के अन्य शिक्षकों ने उनके कमरे की तलाशी ली जिसमें एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 30 मोबाइल फोन बरामद हुए इस पर प्रोफेसर का कहना था कि यह फोन चोरी के नहीं बल्कि उनके खुद के हैं जब छात्र से उसके फोन की पहचान करने को बोला गया तो छात्र ने अपना फोन पहचान लिया। इस घटना के बाद बच्चों ने बताया कि शिक्षक फोन पर अनावश्यक मैसेज भेजते हैं तथा क्लास में पढ़ाते भी नहीं शिक्षक के खिलाफ लगे इन आरोपों पर प्रशासनिक तौर पर एक कमेटी का गठन किया गया है। तथा इस मामले में शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।