Uttarakhand – राज्य के इस क्षेत्र से सामने आए कोरोना के दो नए मामले…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। बता दे कि राज्य के देहरादून से कोरोना के दो मामले सामने आए हैं मगर संक्रमित मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग नहीं हो पाई है इसलिए वेरिएंट का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। कोरोना वायरस की संख्या कम और लैब में उतने सैंपल नहीं पहुंच रहे हैं जितना जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए जरूरत होती है इसलिए अभी तक सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग नहीं हुई है।

मेडिकल कॉलेज की लैब में मात्र एक ही सैंपल पहुंचा है और इसमें हजारों रुपए का खर्चा आएगा। बताया गया कि लैब में कर्मचारियों की भी कमी बनी हुई है इसलिए जिनोम सीक्वेंसिंग में विलंब हो रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट की पहचान के लिए जिस जिनोम सीक्वेंसिंग की बात की जा रही है वह प्रक्रिया काफी खर्चीली है उसके लिए 8 ,16, 40,80 सैंपल की किट आती है। दून मेडिकल कॉलेज में अभी 8 सैंपल वाले कीट का उपयोग किया जा रहा है यानी कि एक बार में आठ सैंपल को प्रोसेस किया जाता है इसमें 10 से 12 हजार रुपए का खर्चा आता है लेकिन एक सैंपल होने के कारण जिनोम सीक्वेंसिंग नहीं हो पा रही है। चकराता रोड निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग के सैंपल को दिल्ली लैब में भेजा गया था और उन्होने कोरोना की रिपोर्ट देकर सैंपल नष्ट कर दिया गया वहीं दूसरी तरफ जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सीएस रावत ने निर्देश दिए हैं कि हर पॉजिटिव सैंपल की अनिवार्य रूप से जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए।