Uttarakhand- इस दिन तक श्रद्धालु पूरे 24 घंटे कर पाएंगे मां पूर्णागिरि के दर्शन….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में अब श्रद्धालु मां पूर्णागिरि धाम में 24 घंटे दर्शन कर पाएंगे। बता दे कि साल के अंतिम दिन को विदाई देने और नए साल के पहले दिन के स्वागत के लिए यहां टनकपुर नगर में तैयारी की जा रही है और वही मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी प्रशासन तैयारी में जुटा है।

बता दें कि पहली जनवरी तक मां पूर्णागिरि धाम में काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है इसलिए इस भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। हर वर्ष 31 दिसंबर को नए साल के पहले दिन मां पूर्णागिरी मंदिर में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं इसलिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए हैं। पूर्णागिरि क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के अलावा पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था के इंतजाम कर दिए गए हैं और मदिरा का सेवन मंदिर क्षेत्र में पूर्ण रूप से वर्जित है। वहीं इसके अलावा भारत- नेपाल सीमा के साथ ही नगर में सघन चेकिंग के इंतजाम भी किए गए हैं। बता दे कि श्रद्धालु 1 जनवरी 2024 तक मां पूर्णागिरि धाम में पूरे 24 घंटे दर्शन कर पाएंगे।