Uttarakhand – चेक का दुरुपयोग करने पर बैंक प्रबंधक समेत दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड राज्य में धन संबंधी ठगी की घटनाएं सामने आती रहती है। बता दें कि ऐसा ही मामला हरिद्वार के कनखल क्षेत्र से सामने आया है जहां कनखल क्षेत्र में चेक का दुरुपयोग किया गया। इस मामले में पीड़ित ने बैंक प्रबंधक समेत दो आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने एक चेक रामकुमार निवासी 22 शुभम विहार को दिया था और आरोप है कि रामकुमार ने उस चेक को भुगतान के लिए अपने बैंक के खाते में लगाया था जिसे बाउंस बताकर उसके खिलाफ कोर्ट में एनआई एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था और चेक को बैंक में लगाने का जो मेमो कोर्ट में दाखिल किया गया था वह प्रबंधक रहे अधिकारी से मिलीभगत कर तैयार किया गया था। आरोप है कि वर्ष 2012 में रामकुमार का बैंक शाखा कनखल में कोई खाता ही नहीं था उसे यह जानकारी सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मिल पाई है। इसके बाद उसे पता चला कि उसका चेक कभी उस खाते में लगा ही नहीं था आरोप है कि फर्जी बैंक मेमो बनाकर उसका उत्पीड़न किया जा रहा है।कोर्ट ने उसे केस से बरी भी कर दिया था। कोतवाली प्रभारी के अनुसार इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।