Uttarakhand:- राज्य में आज इन क्षेत्रों में नहीं रहेगा अवकाश….. बंद रहेंगे यह क्षेत्र

उत्तराखंड राज्य में आज 19 अप्रैल को मतदान के दिन विद्यालयो, दुकानों और उद्योगों में छुट्टी घोषित की गई है। वहीं बैंक ,कोषागार, उपकोषागार भी बंद रहेंगे मगर अस्पताल और मेडिकल कॉलेजो में छुट्टी नहीं रहेगी। इस दौरान डॉक्टर ,पैरामेडिकल स्टाफ और कर्मचारियों की रोटेशन में ड्यूटी लगेगी तथा वह अपने मतदान का प्रयोग भी कर पाएंगे। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार द्वारा इस मामले में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

आज शुक्रवार के दिन मतदान होने वाले हैं इसलिए पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है लेकिन मरीज और आम लोगों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल खुले रखने का निर्णय लिया गया है। इस मामले में सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजो को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और कहा गया है कि वह इस तरह से व्यवस्था बनाएं की डॉक्टर अपने मतदान का उपयोग भी कर पाए साथ में ड्यूटी भी दे पाए इसलिए रोटेशन की व्यवस्था की जाएगी। मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के अलावा सभी संस्थान, उद्योग ,शैक्षणिक संस्थान, अर्ध निकायों, कारखाना अधिनियम के तहत कार्यरत कारीगरों, मजदूर, दुकानों में कार्यरत मजदूरों के लिए सार्वजनिक अवकाश रहेगा।