Uttarakhand:- बारिश के बाद राज्य के इस जिले में मची तबाही…. तीन दिन तक बंद रहेंगे स्कूल

उत्तराखंड राज्य के टिहरी में बारिश ने काफी तबाही मचा दी है। भारी बारिश के चलते टिहरी में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और आज शनिवार को तो टिहरी के तिनगढ़ गांव में एक बार फिर से भूस्खलन हुआ जिसमें 15 आवासीय मकान दब गए। राहत की बात यह है कि प्रशासन द्वारा इन घरों को सुबह ही खाली करवा दिया गया था और ऐसे में यहां रहने वाले लोगों की जान बच गई है।

डीएम मयूर दीक्षित के अनुसार आपदा को देखते हुए भिलंगना ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल सोमवार, मंगलवार और बुधवार तक बंद करवा दिए गए हैं। बारिश और भूस्खलन के बीच कोई अनहोनी ना हो तथा विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उत्तरकाशी में भी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। खेतों में कटान के साथ ही परिसंपत्तियों का नुकसान भी देखने को मिला है और टिहरी में तो जैसे बारिश लोगों के लिए काल बनकर सामने आई है। टिहरी में तिनगढ़ गांव के लोगों को विनकखाल इंटर कॉलेज में शिफ्ट किया गया है और अगामी सोमवार मंगलवार तथा बुधवार को वहां पर स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।