Uttarakhand:- राज्य में 2019 की अपेक्षा मतदान के प्रतिशत में आई काफी गिरावट……जानिए कितना हुआ मतदान

उत्तराखंड राज्य में इस बार लोकसभा चुनाव के लिए बीते 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है बता दे कि लोकसभा चुनाव में केवल 55.89 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जबकि 2019 में यह आंकड़ा 58.01% था उत्तराखंड राज्य में इस बार फिर से मतदान का प्रतिशत गिरा है।

काफी प्रचार और जनता को जागरूक करने के बाद भी उत्तराखंड में मतदान का प्रतिशत 75 प्रतिशत तक नहीं पहुंच पाया। बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया और इस बार लोकसभा चुनाव में केवल 55.89 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा 25 जगहो पर मतदाताओं द्वारा चुनाव बहिष्कार भी किया गया है।