बीते कई दिनों से उत्तराखंड राज्य में चोरी डकैती के केस ज्यादा दर्ज हो रहे है बीती रात्रि को बेलवाखान ग्राम सभा के नैनागांव में चोरों ने घर का ताला तोड़ सिलेंडर चोरी कर लिया तथा एक ही क्षेत्र की तीन बाइकों से उनकी बैटरी चोरी कर ली। हैरानी वाली बात तो तब हो गई जब चोरों ने रैमजे अस्पताल परिसर निवासी दिनेश तिवारी के घर से 1.5 लाख रुपए की नगदी चुरा ली दरअसल दिनेश तिवारी अपने बेटे का इलाज कराने के लिए दिल्ली गए थे उसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़ नगदी चुरा ली।
तथा बीती देर रात को ही ग्राम सभा बेलवाखान के नैनागांव निवासी महेश सिंह, रमेश नैनवाल तथा मोहित गैड़ा की बाइक से चोरों ने बैटरी चुरा ली तथा नारायण सिंह बोरहा के घर से सिलेंडर व कुछ नगदी चोरी हो गई। इन चोरियों को लेकर ग्रामीण काफी परेशान है तथा उन्होंने पुलिस से चोरियों का खुलासा करने की मांग की है।