ओमिक्रॉन वैरीएंट-: आज फिर सामने आया नया मामला,बड़ा खतरा

भारत में आज फिर एक नया ओमिक्रॉन वेरिएंट का संक्रमित सामने आया है| जिससे इसके फैलने का खतरा और अधिक बढ़ गया है| कल गुजरात और महाराष्ट्र से दो ओमिक्राॅन संक्रमित मरीज सामने आए थे और इससे पहले कर्नाटक से 2 मरीज मिल चुके थे| आज राजधानी दिल्ली से एक मरीज में ओमिक्राॅन वैरीएंट की पुष्टि हुई है| देश में अब तक कुल 5 ओमिक्राॅन संक्रमित मरीज मिल चुके हैं|

एलएनजेपी अस्पताल की एमडी डॉ. सुमित सुरेश कुमार ने अस्पताल में भर्ती मरीज की बीमारी को लेकर बताया की तंजानिया से आया संक्रमित मरीज के गले में खराश है, उसे काफी कमजोरी है और साथ ही बदन भी दर्द कर रहा है| उसने वैक्सीन की दोनों डोज ली थी, जिसकी वजह से उसमें मामूली लक्षण दिख रहे हैं| उसकी हालत बहुत खराब नहीं है|


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सूचना दी कि दिल्ली में यह ओमिक्राॅन का पहला मामला है| अब तक कोरोना के लिए कोरोना पॉजिटिव पाए गए 17 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है| ओमिक्राॅन के इस मरीज को भी एलएनजेपी अस्पताल में रखा गया है| ओमिक्राॅन संक्रमित व्यक्ति को अलग से वार्ड में रखा गया है|

ओमिक्राॅन वायरस जिस प्रकार फैल रहा है उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कोरोना की तीसरी लहर आना निश्चित है|