उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है जिसे देखते हुए यात्रा के लिए वाहनों के ग्रीन कार्ड बनने भी शुरू कर दिए गए हैं। बता दे कि पहले दिन हवन और पूजा अर्चना के बाद एक ग्रीन कार्ड जारी कर दिया गया है। ऋषिकेश में ग्रीन कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। आरटीओ कार्यालय में हवन के बाद यह कार्य शुरू किया गया बता दें कि सर्वर में दिक्कत के चलते केवल एक ग्रीन कार्ड ही जारी हो पाया और अब आज शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ग्रीन कार्ड जारी किए जाएंगे।
इस दौरान वाहन की फिटनेस जांच की जाएगी और दोपहर के बाद केवल एक वाहन को ग्रीन कार्ड जारी हो पाया क्योंकि सर्वर में दिक्कत आ गई थी मगर आज शुक्रवार को यह कार्य पूरी तैयारी के साथ किया जाएगा। ग्रीन कार्ड बनाने के लिए सीएससी सेंटर या फिर आरटीओ कार्यालय में 650 रुपए बड़े वाहनों के लिए तथा 450 रुपए छोटे वाहनों के लिए शुल्क ऑनलाइन कटवाना होगा। वाहन का परमिट, इंश्योरेंस ,प्रदूषण, प्राविधिक, निरीक्षण निरीक्षक की ओर से किया गया। फिटनेस प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। जीपीएस सिस्टम, कूड़ादन उल्टी बैग और लकड़ी का गुटका होना भी वाहन में आवश्यक है जिसके बाद वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी होगा।