Uttarakhand-राज्य में एक बार फिर से खिल उठेगा पर्यटन व्यवसाय……… जानिए कैरोवैन के जरिए कैसे मुमकिन होगा यह काम

उत्तराखंड राज्य हमेशा ही देश-विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है यहां पर हर साल साढ़े तीन करोड़ पर्यटक सैर करने के लिए आते हैं। तथा उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसाय में चार चांद लगाने जा रहे हैं क्योंकि अब सरकार ने पर्यटन व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करना आरंभ किया है जिससे कि आने वाले समय में उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी होगी।
बता दें कि उत्तराखंड में अब पर्यटक कैरावेन के जरिए पर्यट न स्थलों की सैर करेंगे।
सैलानियों के लिए सरकार ने कैरावैन को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। बता दें कि कैरावेन चलते फिरते घर जैसे ही होती हैं जिसमें पानी, बिजली, सीवरेज जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होती हैं। बता दें कि इस वैन का प्रयोग लैंसडौन में किया जा रहा है जिसके सार्थक परिणाम भी आए हैं। इसलिए सरकार अब इस वैन को और अधिक प्रोत्साहन दे रही हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा जानकारी दी गई है कि कैरावेन को 8से 10 व्यक्तियों के रहने योग्य बनाया जाएगा। जिसमें उन्हें घर जैसी सुविधा मिल पाएगी। तथा साथ में उन्होंने यह भी बताया कि कैरावेन के लिए सभी प्रमुख स्थलों पर कैरावेन पार्क बनाने का निश्चय भी किया गया है।