Uttarakhand- राज्य में बारिश ने मचाई भारी तबाही……. अस्त- व्यस्त है जनजीवन….. जानिए कैसा है प्रदेश का हाल

उत्तराखंड राज्य में मौसम की मार प्रत्येक व्यक्ति को झेलनी पड़ रही है। बता दे कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से मौसम काफी खराब चल रहा है। कई जिलों में बारिश के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है और बारिश के कारण नदियों का जलस्तर भी बढ़ चुका है जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ भी आ गई है। वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों से आने वाला मालबा सड़कों पर पहुंच रहा है जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है। बारिश के चलते चमोली, कर्णप्रयाग आदि स्थानों में तबाही का मंजर है। कई मकान बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गए हैं और लोग जगह-जगह फंसे हैं जिन्हें रेस्क्यू कराया जा रहा है। बदरीनाथ हाईवे भी पागलनाला के पास पहाड़ी से मलबा आने के चलते बंद है वहां वाहन दब चुके हैं। वही बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के पास नगर पंचायत कार्यालय में मलबा आने से कार्यालय भी क्षतिग्रस्त हो चुका है तथा जोशीमठ ब्लॉक के पगनो गांव के ऊपर से भूस्खलन हुआ है और मलबा गुलाबकोटी गांव तक पहुंच गया है। इस दौरान प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है। इस तरह उत्तराखंड राज्य में जगह-जगह भूस्खलन और मालबा आने से लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है।