Uttarakhand:- 10 लाख के पार पहुंची चार धाम यात्रा पंजीकरण की संख्या

उत्तराखंड राज्य में शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालु काफी अधिक मात्रा में पंजीकरण कर रहे हैं इस बार चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद 40% पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे। केदारनाथ धाम के लिए अभी तक सबसे अधिक 3.29 लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं, पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया है। 10 दिन के भीतर अलग-अलग तिथियो में यात्रा के लिए 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। यात्रा का आगाज 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होगा और वही 2 मई को केदारनाथ तथा 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराने वाले श्रद्धालुओं में से 3.29 लाख श्रद्धालुओं ने केदारनाथ, 3.02 लाख ने बद्रीनाथ, 1.85 लाख श्रद्धालुओं ने गंगोत्री और 1.79 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री के लिए पंजीकरण कराया है।

Leave a Reply