
देहरादून| दुष्कर्म के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं| ऐसा ही एक मामला सहारनपुर से सामने आया है| जहां एक युवक ने नाबालिग को पहले तो पहचान बदलकर दून अस्पताल में नौकरी लगाने का झांसा दिया| उसके बाद उसे अपनी चुंगल में रखने के लिए उसके मोबाइल और दस्तावेज अपने पास रख लिए|
इसी दौरान युवती को झाझरा में बुलाकर उसे जबरदस्ती कार में बिठा कर अगवा करने की कोशिश करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की गई| हालांकि आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया| पूछताछ में यह बात सामने आई कि पहले भी आरोपित नाबालिग से दुष्कर्म कर चुका था| हालांकि इस बार नाबालिक और उसके दोस्त की सूझबूझ से आरोपित पुलिस के हाथों चड़ गया| जब आरोपित नाबालिक का अपहरण कर रहा था तो दोस्त ने उसको फोन लगा लिया और थाने पहुंच गया लड़की ने भी बातों बातों में आरोपित से लोकेशन निकलवा ली और चुपके से फोन पर अपने दोस्तों को बता दी थी| इस बार पुलिस भी पहुंच गई और आरोपित को पुलिस द्वारा दबोच लिया गया| लेकिन एक आरोपित भागने में फिर भी कामयाब हो गया|
