Uttarakhand – गणतंत्र दिवस समारोह के लिए केंद्र सरकार ने वाइब्रेट विलेज के प्रधानों को दिया आमंत्रण

आगामी 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए उत्तराखंड राज्य में वाइब्रेट विलेज कार्यक्रम में शामिल ग्राम पंचायतो के प्रधानों को केंद्र सरकार ने दिल्ली आमंत्रित किया है। बता दें कि सीमावर्ती गांव के विकास को संचालित केंद्र की महत्वाकांक्षी वाइब्रेट विलेज कार्यक्रम में जो भी ग्राम पंचायतें शामिल है उनके लिए गणतंत्र दिवस खास होने वाला है।

उत्तराखंड के तीन सीमावर्ती जिलों चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के वाइब्रेट विलेज कार्यक्रम से आच्छादित 35 ग्राम पंचायत के 66 ग्राम प्रधान व उप प्रधान दिल्ली जाएंगे और इन्होंने दिल्ली जाने को लेकर सहमति भी दे दी है। आइटीबीपी को इन ग्राम प्रधानों को दिल्ली ले जाने का जिम्मा सौंपा गया है और केंद्रीय गृह मंत्रालय के सीमा प्रबंधन विभाग की ओर से बीते माह उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई थी जिसमें वाइब्रेट विलेज कार्यक्रम से आच्छादित ग्राम पंचायत के प्रधानों तथा उप प्रधानों को गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाग करने के संबंध में सहमति शीघ्र भेजने के निर्देश दिए गए थे। बता दे कि तीन जिलों के ग्राम प्रधानों द्वारा सहमति दे दी गई है तथा अब वह गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली जाएंगे।