Uttarakhand – राज्य के इस जिले में लगने जा रही है नॉन वोवन बैग मशीन….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए अब नॉन वोवन बैग बनाने की मशीन लगने जा रही है। बता दे कि रुद्रप्रयाग में नॉन वोवन बैग तैयार किए जाएंगे इससे पॉलिथीन से बने बैग का विकल्प मिल जाएगा और रॉ मैटेरियल हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश से लाया जाएगा।

बता दें कि जिला भेषज एवं सहकारी संघ भटवाड़ीसैंड़ में स्थापित किया जाएगा। सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं इसलिए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल खत्म करने के लिए अब नॉन वोवन बैग का विकल्प लिया गया है। इस बैग को बनाने की मशीन रुद्रप्रयाग जिले में स्थापित होगी ताकि लोगों को रोजगार भी मिल पाए और जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल भी खत्म हो। अभी तक जिले में नॉन वोवन बैग ऋषिकेश में बाहरी क्षेत्र से मंगाया जाता है और इसके बाद बेचा जाता है लेकिन अब मशीन लगने के बाद 1000 बैग प्रति घंटे के हिसाब से तैयार किए जाएंगे।