Uttarakhand- कोटद्वार में लगातार बढ़ रहा है बंदरों का आतंक….. बच्चे और बुजुर्ग हैं परेशान…

उत्तराखंड राज्य के कोटद्वार यानी कि गढ़वाल के प्रवेश द्वार में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बता दे कि बंदरों से सबसे अधिक किसान, बच्चे और बुजुर्ग परेशान है क्योंकि किसानों की फसलों को बंदर बर्बाद कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बुजुर्गों व स्कूल जाने वाले बच्चों को घर से बाहर निकालने में परेशानी हो रही है।

बंदर काटने के लिए आ रहे हैं आमजन पर हमला कर बंदर उन्हें घायल कर रहे हैं। शिकायत के बाद भी सरकारी सिस्टम इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। बता दें कि लोगों ने अपने घरों की छतों पर अनाज सुखाना और कपड़े डालना भी बंद कर दिया है। झुंड में आ रहे बंदर आमजन पर हमला कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ डर के कारण बच्चे घर से बाहर खेल भी नहीं पा रहे हैं तथा अभिभावकों को हमेशा बच्चों के साथ स्कूल उन्हें छोड़ने और लाने के लिए जाना पड़ रहा है। ऐसे में साग सब्जियों की दशा भी बेहद खराब है बंदरो का झुंड काफी उत्पाद मचाते हुए साग सब्जियों को बर्बाद कर रहा है तथा क्षेत्रवासियों ने बंदरों को पड़कर जंगल में छुड़वाने की मांग भी वन विभाग से की है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।