Uttarakhand:- अतिक्रमण हटाने पहुंची यूजेवीएनएल और पुलिस प्रशासन की टीम…..फिर हुआ विरोध

उत्तराखंड राज्य में शक्ति नहर किनारे यूजेवीएनएल और पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कोशिश की गई मगर इस दौरान ग्रामीणों ने टीम का काफी विरोध किया। टीम को लोगों के विरोध का काफी सामना करना पड़ा मगर फिर भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही टीम द्वारा जारी रखी गई। निगम ने 118 अवैध कब्जों को चिन्हित किया था और इससे पहले मार्च 2023 में 350 तथा दिसंबर 2023 में 106 अवैध कब्जो को ध्वस्त किया गया जिसके बाद निगम प्रशासन और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आज फिर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की है। उत्तराखंड जल विद्युत निगम ने यह तीसरी बार शक्ति नहर किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है। इस कार्यवाही के दौरान उन्हें काफी विरोध का सामना भी करना पड़ा मगर फिर भी टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

Leave a Reply