उत्तराखंड राज्य में विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आज अनुपूरक बजट पारित हुआ और इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने सत्र का बहिष्कार भी किया। मानसून सत्र का आज तीसरा और अंतिम दिन रहा।
बीते 2 दिन में सदन के अंतर्गत आठ विधेयक पेश हुए हैं और 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट भी पेश किया गया जिसे सदन में आज पारित कर दिया गया है और विधेयक भी पास हो चुके हैं तथा कांग्रेस विधायकों ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई और सत्र का बहिष्कार किया। कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश में आपदा से प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर विधानसभा में धरना प्रदर्शन किया और खूब नारेबाजी भी की। सत्र के दौरान सदन में उत्तराखंड संशोधन विधेयक 2024 ,उत्तराखंड उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959 संशोधन विधेयक 2024, उत्तराखंड लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2024, उत्तराखंड राज्य विधानसभा विविध संशोधन विधेयक 2024, उत्तराखंड राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय विधेयक 2024 ,विनियोग विधेयक 2024 समेत आठ विधेयक पेश हुए।