नंदा देवी मेला उत्तराखंड राज्य का ऐतिहासिक मेला है और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में यह मेला काफी धूमधाम से मनाया जाता है। अल्मोड़ा के चौखुटिया में धनाण में स्थित मां नंदा देवी मंदिर में मेला जारी है। यहां पर पूरे विधि विधान से कदली वृक्षों को आमंत्रण दिया गया जिसके बाद देव डंगरियों और मंदिर के सदस्यों ने देव दर्शन किए। कदली वृक्ष आमंत्रण कार्यक्रम में क्षेत्र के न्योली, पैली,बसर खेत व नौगांव के ग्रामीणों द्वारा प्रतिभा किया गया। इसके बाद आज शुक्रवार को वृक्षों को नंदा देवी मंदिर में ले जाया गया और पूजा अर्चना करते हुए मां की मूर्ति बनाई गई जिसके बाद आगामी शनिवार को मूर्ति विसर्जन के साथ ही मेला समापन भी होगा। नंदा देवी मेले के दौरान धनाण में काफी रौनक है और ऐसे में आसपास के ग्रामीण भी मेले में प्रतिभाग कर रहे हैं।
Recent Posts
- अल्मोड़ा:- 18 पदों पर स्वीकृति के बावजूद केवल चार पदों पर हुई तैनाती….. पढ़े पूरी खबर
- Uttarakhand:- शूटिंग कोच सुभाष राणा द्रोणाचार्य पुरस्कार से हुए सम्मानित
- Uttarakhand:- सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी ने तैयार किया यूसीसी पोर्टल……. एक साथ 30,000 से अधिक यूजर कर सकते हैं एंट्री
- अल्मोड़ा:- जिले में कल होगी मुख्यमंत्री की जनसभा…… प्रत्याशी अजय वर्मा के पक्ष में करेंगे प्रचार
- बागेश्रर:- कनिष्ठ सहायक संवर्ग लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए जिले में बनाएं केन्द्र……2589अभ्यर्थी होंगे शामिल