नंदा देवी मेला उत्तराखंड राज्य का ऐतिहासिक मेला है और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में यह मेला काफी धूमधाम से मनाया जाता है। अल्मोड़ा के चौखुटिया में धनाण में स्थित मां नंदा देवी मंदिर में मेला जारी है। यहां पर पूरे विधि विधान से कदली वृक्षों को आमंत्रण दिया गया जिसके बाद देव डंगरियों और मंदिर के सदस्यों ने देव दर्शन किए। कदली वृक्ष आमंत्रण कार्यक्रम में क्षेत्र के न्योली, पैली,बसर खेत व नौगांव के ग्रामीणों द्वारा प्रतिभा किया गया। इसके बाद आज शुक्रवार को वृक्षों को नंदा देवी मंदिर में ले जाया गया और पूजा अर्चना करते हुए मां की मूर्ति बनाई गई जिसके बाद आगामी शनिवार को मूर्ति विसर्जन के साथ ही मेला समापन भी होगा। नंदा देवी मेले के दौरान धनाण में काफी रौनक है और ऐसे में आसपास के ग्रामीण भी मेले में प्रतिभाग कर रहे हैं।
Recent Posts
- Uttarakhand:- 1094 जूनियर इंजीनियरों को मिले नियुक्ति पत्र….. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल तरीके से हुए शामिल
- अल्मोड़ा:- राजकीय महाविद्यालय मासी में पोषण माह के अंतर्गत आयोजित की गई विचार गोष्ठी
- Uttarakhand:- अब दंगाइयों से होगी क्षतिग्रस्त संपत्ति की वसूली…… राज भवन से विधेयक को मिली मंजूरी
- Uttarakhand:- नकली नोट छापने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार….. बरामद किए लाखों रुपए
- Uttarakhand:- भू- धंसाव के बाद ज्योर्तिमठ पर नया खतरा…… सक्रिय हुआ भूस्खलन