Uttarakhand – यहां फिर से शुरू हुई चीनी मिल, सरकार ने निर्धारित किए गन्ने के मूल्य

सितारगंज सहकारी चीनी मिल 2017 से बंद पड़ी हुई है| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गन्ना विकास मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने कल इस चीनी मिल का शुभारंभ किया, साथ ही क्षेत्र के गन्ना किसानों को गन्ना चीनी मिल के शुभारंभ की बधाई दी| मुख्यमंत्री धामी ने पेराई सत्र 2021-22 में उत्तराखंड सरकार गन्ने का समर्थन मूल्य ₹355 देने का भी ऐलान किया| पिछले गत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष 29 रुपए 30 पैसा गन्ना मूल्य बढ़ाया गया है| साथ ही आप किसानों को 11 रुपये की जगह 9 रुपए 30 पैसे लेने होंगे|

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार सितारगंज चीनी मिल को पीपीपी मोड पर चलाने का सोच रही थी| लेकिन अब सरकार ने सितारगंज चीनी मिल को पीपीपी मोड पर ना चलाने का निर्णय लेते हुए स्वयं चलाने का फैसला किया| इसका सीधा लाभ क्षेत्र के किसानों को मिलेगा| किसानों को गन्ने का अच्छा मूल्य मिलेगा| 2017 में सितारगंज चीनी मिल को घाटे में चलते देख उत्तराखंड सरकार ने बंद कर दिया था| इस चीनी मिल को खोलने के लिए लंबे समय से किसानों ने आंदोलन भी किए थे| आप चीनी मिल के दोबारा शुरू होने के कारण किसानों में खुशी देखने को मिल रही है|