यह काफी सराहनीय तथ्य है कि टि्वटर जैसे दिग्गज कंपनी की कमान भारतीय मूल के निवासी को सौंपी गई है। टि्वटर के सीईओ जैक डोर्सी ने ट्विटर से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद उन्होंने व ट्विटर कंपनी ने ट्विटर की कमान भारतीय मूल के निवासी पराग अग्रवाल को सौंप दी है। पराग अग्रवाल ट्विटर के नए सीईओ बन चुके है। अपने सीईओ बनने की जानकारी खुद पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर दी थी उन्होंने उसमें जैक डोर्सी और पूरे ट्विटर कंपनी को धन्यवाद भी दिया था।
पराग अग्रवाल ने मुंबई में स्थित आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग क्या है। तथा उसके बाद से ही 2011 से पराग अग्रवाल ट्विटर की कंपनी में कार्यरत है तथा 2017 में वह ट्विटर कंपनी के सीटीओ बने। और अब अपने कड़े संघर्ष के बाद पराग अग्रवाल टि्वटर के सीईओ बनकर ट्विटर की कमान अपने हाथों में लेने वाले है। इस मामले में ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी का कहना है कि प्राग अग्रवाल काफी मेहनती व्यक्ति हैं, तथा उन्होंने कंपनी में रहकर काफी परिवर्तनशील कार्य किए हैं और वे सीईओ के पद का कार्यभार काफी अच्छे से संभाल सकते है।