उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर जिले में काशीपुर क्षेत्र के अंतर्गत आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बता दें कि बच्चा पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में आठवीं कक्षा में पढ़ता था जिसकी उम्र 12 वर्ष थी और अचानक से बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद बच्चे के स्वजनों ने स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है जबकि स्कूल प्रशासन का कहना है कि बच्चे की मौत आकस्मिक हो गई। इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप का माहौल है। बता दें कि आज सोमवार को काशीपुर काली मंदिर निवासी 12 वर्षीय मोक्ष गुप्ता पुत्र सुबोध कुमार गुप्ता की मौत स्कूल में हो गई और जैसे ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने बच्चे की बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इसके अलावा काशीपुर की सभी पुलिस चौकियों की पुलिस स्कूल में मौजूद है। बता दें कि मृतक के पिता दुकानदार हैं और वे लोग किराए के मकान में रहते हैं। स्वजनों ने बच्चे की मौत का आरोप शिक्षकों पर लगाया है। बच्चे के परिजनों का कहना है कि होमवर्क पूरा ना करने पर शिक्षकों ने उसे मारा है। हालांकि अभी तक बच्चे की मौत किस कारण से हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु