Uttarakhand-राज्य में जल्द मिलेंगी तपती गर्मी से राहत…….. इस दिन से बरसेंगे मेघ

उत्तराखंड राज्य में जल्द ही लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी आगामी कुछ दिनों में लगातार तीन-चार दिनों के लिए राज्य में बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अगले 3 से 4 दिन तक लगातार बारिश हो सकती हैं। 1, 2 और 3 मई को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। ओलावृष्टि को लेकर 2 मई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है और 3 मई को ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।