उत्तराखंड – कोरोना के नए वैरीएंट को लेकर राज्य सरकार ने दिए निर्देश, अलर्ट जारी

दुनिया के कई देशों मे कोरोनावायरस के नए वैरीअंट के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं| साथ ही राज्य में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए अस्पतालों में भी पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं|

शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नए वैरीएंट को देखते हुए सभी लोगों को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पूरे तरीके से पालन करना चाहिए| जिससे इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सके| उन्होंने कहा कोरोना से लड़ने में राज्य को पूरा जन सहयोग मिला था| राज्य के लोगों से अपील करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिन्होंने कोरोना के टीके दूसरी डोज नहीं लगाई है वह जल्द से जल्द टीका लगवा ले| साथ ही मास्क ,सैनिटाइजर वह 2 गज की दूरी पर भी ध्यान दें| सरकार ने कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी तैयारियां की है|

मुख्य सचिव ,डीजीपी और स्वास्थ्य सचिव को कोरोना की नए वैरीएंट को ध्यान में रखकर सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए| साथ ही कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए|