
उत्तराखंड राज्य में दिव्यांग मतदाताओं के लिए पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है और जल्द ही दूसरे चरण का मतदान शुरू होने जा रहा है। पोस्टल बैलट के माध्यम से वे घर से ही वोट देंगे और राज्य में अभी तक 9993 वृद्ध मतदाताओं के आवेदन वोट देने के लिए प्राप्त हुए हैं। बता दे कि वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं के लिए वोटिंग का दूसरा चरण आगामी 10 अप्रैल से शुरू होगा।
इस बार लोकसभा चुनाव के लिए 12892 वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान का आवेदन किया है और 70 विधानसभाओं में आदर्श दिव्यांग पोलिंग बूथ भी बनाए जाएंगे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे द्वारा सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा गया कि चुनाव आयोग वृद्ध तथा दिव्यांग मतदाताओं को कई सुविधा देता है। प्रदेश में इन मतदाताओं के लिए 10 अप्रैल से वोटिंग का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा।
