Uttarakhand:- अलग-अलग स्थानो पर बही सड़के….. चार धाम यात्रियों के सामने बड़ी समस्या

उत्तराखंड राज्य में बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण यमुनोत्री में पांच स्थानों पर करीब 30 मीटर सड़क बह गई है ऐसे में यात्रियों को सुरक्षित जगह पर रोका गया है। चार धाम यात्रा करना यात्रियों के लिए बारिश के कारण मुश्किल होता जा रहा है इसलिए यमुनोत्री में 850 यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। मूसलाधार बारिश के कारण हाइवे नेताला सहित पांच स्थानों पर करीब 30 मीटर सड़क बह गई है। जिले में हुई मूसलाधार बारिश के कारण हालत काफी खराब है ऐसे में यमुनोत्री धाम जा रहे 850 यात्रियों को सुरक्षित जगहों पर रोका गया। फिलहाल एनएच विभाग की ओर से सड़क को दुरुस्त करने के प्रयास हो रहे हैं।