Uttarakhand- राज्य में बढ़ती भीषण गर्मी इन लोगों के लिए बन सकती है परेशानी का कारण, जानिए बचने के उपाय

उत्तराखंड राज्य में मैदान से लेकर पहाड़ो तक हर व्यक्ति को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि अगले 2 दिन तक उत्तराखंड के मैदानी जिलों में रहने वाले लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। तथा आगामी 2 दिन तक देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में तापमान में काफी उछाल देखने को मिल सकता है। देहरादून और हरिद्वार समेत कई मैदानी जिलों में अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि लू प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए गर्मी खतरा पैदा कर सकती हैं। तथा तापमान में बढ़ोतरी होने से वह और अधिक बीमार पड़ सकते हैं। साथ में इन लोगों को गर्मी से बचने के लिए हल्के रंग के सूती के कपड़े पहनने होंगे तथा धूप में निकलने पर टोपी छतरी आदि से अपने सर का बचाव करना होगा। तथा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि भीषण गर्मी में लंबे समय तक धूप में खड़े ना रहे और अधिक से अधिक पानी पिए।