Uttarakhand:- राज्य में जारी हुए लोवर पीसीएस परीक्षा के परिणाम……. 36 नायब तहसीलदार समेत राज्य को मिले 186 अधिकारी

उत्तराखंड राज्य में लोवर पीसीएस परीक्षा के परिणाम लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि लोवर पीसीएस परीक्षा 2021 के परिणाम के बाद प्रदेश को 36 नायब तहसीलदार समेत 186 अधिकारी और निरीक्षक प्राप्त हुए हैं।

आयोग द्वारा 191 पदों पर भर्ती के लिए ढाई साल पहले विज्ञप्ति जारी की गई थी। पांच पदों में से चार पर अभ्यर्थी नहीं मिलने और एक पद पर कोर्ट में मामला होने से परिणाम जारी नहीं किया जा सका है। परीक्षा के परिणाम आने के बाद विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों का अभाव भी कम होगा। लोवर पीसीएस की लिखित परीक्षा 28 अगस्त को संपन्न हुई जिसके बाद 26 दिसंबर 2023 से 24 जनवरी 2024 को साक्षात्कार परीक्षा कराई गई और 30 जनवरी, 31 जनवरी, 1 फरवरी 2024 को शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों के वरीयता अनुसार परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं।