
उत्तराखंड राज्य में बारिश ने दहशत मचा रखी है कहीं बादल फटने की,कही भूस्खलन और बाढ़ जैसी समस्याएं देखने को मिल रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद मोर्चा संभालते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। बारिश से हुई तबाही के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद मोर्चा संभाल रहे हैं उन्होंने विभिन्न जिलों के अधिकारियों से बारिश में हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली इसके साथ ही बचाव एवं राहत कार्यों को लेकर दिशा निर्देश भी दिए तथा श्रद्धालुओं को भोजन और दवाई आदि उपलब्ध कराने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए हैं। उनका कहना है कि बंद सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के प्रयास किए जाएं और जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर रहे।
