
उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुलिस को जनता से मित्रवत व्यवहार रखने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा है कि घुसपैठियों पर कार्यवाही की जाए। उत्तराखंड की पहचान शांतिपूर्ण राज्य के रूप में है इसे अपराधी सुरक्षित पनाहगाह ना समझे इसलिए पुलिस सतर्क रहे और घुसपैठियों के खिलाफ कार्यवाही करें तथा पुलिस महानिदेशक को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोई पुलिसकर्मी जमीन सहित अन्य अवैध प्रकरणों में लिप्त मिले तो उसके खिलाफ कार्यवाही हो। पुलिस मुख्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय पुलिस संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही और कहा कि उत्तराखंड राज्य की पहचान शांतिपूर्ण राज्य के रूप में है अपराधी इसे अपना पनाहगाह ना समझे। उन्होंने विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं।
