उत्तराखंड राज्य को ड्रग्स फ्री बनाने की दिशा में पुलिस अपना पूर्ण सहयोग दे रही है। बता दें कि हरिद्वार में ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस को नशा तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
पुलिस ने ₹10 लाख से भी अधिक की स्मैक के साथ बिजनौर के तस्कर को गिरफ्तार किया है और आरोपित के भाई को पुलिस ने कुछ दिन पहले की जेल भेजा था। यह दोनों भाई बरेली से स्मैक लाकर उत्तराखंड में बेचते हैं। एसएसपी प्रमेद्र डोभाल ने इस तस्करी का पर्दाफाश प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए किया है। उनके अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत हर थाना और कोतवाली क्षेत्र में पुलिस टीमें बनाई गई है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नशा तस्कर की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया था जैसे ही टीम को साथ लेकर ट्रांसपोर्टनगर में छापा मारा तो एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया और तलाशी लेने के बाद उसके कब्जे से 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अभिषेक सिंह निवासी गांव चांदपुर जिला बिजनौर हाल निवासी सुभाषनगर बताया और आरोपित ने तस्करी के बारे में जानकारी देते हुए कुछ धंधेबाजो के नाम भी बताए गए हैं और पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्यवाही करनी शुरू कर दी है।