उत्तराखंड राज्य में पीसीएस परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है और इस परीक्षा में सितारगंज निवासी आशीष जोशी ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। पीसीएस परीक्षा 2021 का परिणाम उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।
वर्तमान में आशीष जोशीमठ में नायाब तहसीलदार के पद पर सेवाएं दे रहे हैं और उन्होंने पीसीएस परीक्षा में टॉप किया है। लोक सेवा आयोग ने 29 अप्रैल से 4 जुलाई तक साक्षात्कार और शारीरिक चिकित्सा के मापदंड पर आधारित परीक्षाएं करवाई थी और इसके लिए 3 अप्रैल 2022 को प्री की परीक्षा हुई थी। 2024 में साक्षात्कार और शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद आयोग द्वारा परिणाम जारी कर दिया गया है।