
उत्तराखंड राज्य में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। बता दें कि मानसून ने उत्तराखंड में दस्तक नहीं दी है और प्री मानसून की बारिश भी न होने के कारण गर्मी ने तांडव मचाया है। देहरादून में तो इस सीजन में लगातार तीसरी बार तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है और देहरादून में गर्म हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। गर्म हवाओं से लोग परेशान है बीते सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से 9 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 43.1 डिग्री रहा। इससे पहले इतना तापमान 1902 में दर्ज किया गया था। प्री मानसून की बारिश न होने के कारण गर्मी में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और लोग गर्मी से काफी परेशान है। बता दे कि इस बार राज्य में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है जिसके कारण गर्म हवाओं का ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।


