
उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है और चार धाम यात्रा के लिए 31 मई तक की बुकिंग खोली गई थी जो कि 5 मिनट में ही फुल हो गई इसके बाद अब जून माह में केदारनाथ की हेली सेवा के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत 7 मई से होगी। 7 मई को ऑनलाइन बुकिंग दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी। बुकिंग के लिए वेबसाइट पर पहले ही सभी दिशा निर्देश पढ़ लें और उसके बाद बुकिंग शुरू करें। फिलहाल ऑनलाइन बुकिंग 30 जून के लिए खोली जा रही है और 31 मई तक की बुकिंग फुल हो चुकी है।